Header Ads Widget

आजमगढ़ थाना- महराजगंजः किराने की दुकान से सामान चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार

  आजमगढ़ थाना- महराजगंजः किराने की दुकान से सामान चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार



पूर्व की घटना/इतिहास 

अवगत कराना है कि दिनांक 28.10.2024 को वादी लालचन्द्र यादव पुत्र होलई यादव निवासी चाँदपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा आवेदक के दुकान का ताला तोड़कर 3000 रु0 व 08 लीटर सरसो का तेल चुरा लेने के सम्बन्ध में तहरीर दिया गया जिसके सम्बन्ध में  थाना स्थानीय पर  मु0अ0सं0 410/24 धारा 331(4)/305 बीएनएस बनाम अज्ञात चोर के पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना उ0नि0 अकीक अहमद द्वारा सम्पादित की जा रही है । विवेचना से अभियुक्त 1. हसनैन पुत्र निजामुद्दीन उर्फ गामा निवासी जलालपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ 2. सलमान साह पुत्र जलालू शाह निवासी जलालपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया है । 

गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण

दिनांक- 28.10.2024 को उ0नि0 अकीक अहमद मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त 1.हसनैन पुत्र निजामुद्दीन उर्फ गामा निवासी जलालपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़, 2.अभियुक्त सलमान साह पुत्र जलालू शाह निवासी जलालपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ को चोरी गये सामान 1300 रुपये 2. सरसो का तेल बैल कोल्हू ब्राण्ड एक लीटर की 04 बोतल व 500 ml की 08 प्लास्टिक बोतल 3. एक अदद चाकू के साथ प्रतापपुर पुलिया से समय  करीब 21.10 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

1. हसनैन पुत्र निजामुद्दीन उर्फ गामा निवासी जलालपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ उम्र 20 वर्ष 

2. सलमान साह पुत्र जलालू शाह निवासी जलालपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष 

बरामदगी का विवरणः-

1.  1300 रुपये 2. सरसो का तेल बैल कोल्हू ब्राण्ड एक लीटर की 04 बोतल व 500 ml की 08 प्लास्टिक बोतल 

3. एक अदद चाकू बरामद




संतोष यादव संवादाता 

सहारा अब तक न्यूज़ इंडिया,





Post a Comment

0 Comments