Header Ads Widget

मुहम्मदपुर (आजमगढ़) 6 नवंबर, 2024 कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कुशमहरा दो पक्षों में दुर्गा मूर्ति को लेकर हुआ विवाद

मुहम्मदपुर (आजमगढ़) 6 नवंबर, 2024
 कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कुशमहरा दो पक्षों में दुर्गा मूर्ति को लेकर हुआ विवाद 


निवासी संतराम पाण्डेय पुत्र स्व. राजेन्द्र पा० का कहना है कि गांव में पुलिया के पास स्थित श्री लक्ष्मी जी की मूर्ती बैठायी गयी है उसी मंडप के पास आँज समय करीब 8 बजे शाम को मेरे लड़के अभिमान पाण्डेय से मेरे पटिदार सुग्रीव पाण्डेय से परिवारिक विवाद को लेकर आपस में कुछ कहा सुनी हो गई इसी बात पर सुग्रीव पाण्डेय, अंगद पाण्डेय, हनुमान पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, रामभुवन, पा० पुत्रगण स्व० सीताराम पाण्डेय ने मेरे घर में घुसकर गाली गलौज करते हुये मुझे तथा मेरे भाई रामगिरिश के लड़के अवधबिहारी पाण्डेय व मेरी भतीजी मनीषा पाण्डेय पुत्री वशिष्ट पाण्डेय को बुरी तरह से मारे पीटे जिससे मेरी भतीजी मनीषा पाण्डेय बेहोश हो गयी थी तत्काल इलाज हेतु एम्बुलेस के माध्यम से मनीषा पा० व अवधबिहारी पा० को तत्काल ईलाज हेतु, जिला अस्पताल भेजा गया है अभियुक्त गण मारपीट कर जाते समय जान से मारने की धमकी देकर चले गये मारपीट के समय गांव के बहुत से लोग शोरगुल सुनकर मौके पर आ गये और बीच बचाव किये ।





अबुल कैश (संवाददाता) मुहम्मदपुर -आजमगढ़
सहारा अब तक न्यूज़ इंडिया,



Post a Comment

0 Comments