Header Ads Widget

बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय नगर पालिका के निवासी सुदर्शन चौरसिया पुत्र स्व जगदीश चौरसिया की दूकान के गोदाम मे बृहस्पतिवार की शाम 7 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग

 बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय नगर पालिका  के निवासी सुदर्शन चौरसिया पुत्र स्व जगदीश चौरसिया की दूकान के गोदाम मे बृहस्पतिवार की  शाम 7 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग




 आग लगने से टाफी , बिस्कुट, नमकीन, गुटका और कुरकुरे सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया।जानकारी के अनुसार नगर पालिका बिलरियागंज  में सुदर्शन चौरसिया की पुराने चौक के पास आजमगढ़ रोड पर आर एन ट्रेडिंग कंपन्नी के नाम से  काफी पुरानी दूकान है ।  इस दूकान का गोदाम पुराने चौक से सब्जी मण्डी रोड पर स्थित है। इस गोदाम में बृहस्पतिवार की शाम लगभग 7  बजे गोदाम से धुँआ उठता देखकर पड़ोस के लोगो ने इसकी सुचना सुदर्शन चौरसिया को दिया  और आग बुझाने में लग गये । तब तक फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस भी  मौके पर पहुच गई।  वही बाजार के लोगो और फायर ब्रिगेड  की टीम के लोगो की कड़ी मसक्कत से आग पर काबू पाया गया। सुदर्शन चौरसिया ने बताया की हम मेरा वह गोदाम था और किस वजह से आग लगी यह मुझे जानकारी नहीं और गोदाम में कई प्रकार की टाफीया, बिस्कुट ,नमकीन , गुटका , कुरकुरे सहित कई लाखों का सामान जलकर राख हो गया।







सर्वेश पाण्डेय संवादाता 

सहारा अब तक न्यूज़ इंडिया,




Post a Comment

0 Comments