Header Ads Widget

विद्युत करेंट की चपेट मे आने से युवक घायल


विद्युत करेंट की चपेट मे आने से युवक घायल





 मुहम्मदपुर  (आजमगढ़)  14 नवंबर,  2024

 निजामाबाद थाना के फरिहा चौकी अन्तर्गत ग्राम फरिहा में एक व्यक्ति की दुकान पर एक युवक वायरिंग का कार्य कर रहा था कि छत से ग्यारह हज़ार वोल्टेज की केबिल गुजरी थी जिसको वायरिंग कर रहा युवक नहीं देख पाया अचानक विद्युत सप्लाई होने से युवक को विद्युत करेंट लग गया जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया घायल युवक की पहचान फैसल उम्र 25 साल पुत्र हैदर ग्राम मोहज्जबपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ के रुप में हुई । घायल युवक को ग्रामीणों की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया






अबुल कैश (संवाददाता) मुहम्मदपुर -आजमगढ़

सहारा अब तक न्यूज़ इंडिया,










Post a Comment

0 Comments