मुहम्मदपुर(आजमगढ़) 23 नवंबर ,2024
पवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ भीषण सड़क हादसा माहुल की तरफ़ से आ रही डिजायर कार ने पवई की तरफ़ से जा रहे बाइक सवार दो युवक को मारी टक्कर
जिसमे बाइक सवार को गंभीर चोटे आई स्थानीय लोगो के द्वारा उनको नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया सुचना पर पहुंची पवई पुलिस घटना स्थल की जांच पड़ताल कर क्षतिग्रस्त बाइक को परिजनों के घर पहुंचाई।
बाइक सवार युवक का नाम सुहेल पुत्र जुनेद उम्र लगभग 19 वर्ष और अम्मार पुत्र जावेद उम्र लगभग 19 वर्ष ग्राम सभा शाहराजा थाना पवई जनपद आजमगढ़ के निवासी थे और कार चालक गाड़ी संख्या Up 32km9437 ग्राम सभा सुमहाडीह थाना पवई जनपद आजमगढ़ का रहने वाला था।
अबुल कैश (संवाददाता) मुहम्मदपुर -आजमगढ़
सहारा अब तक न्यूज़ इंडिया,
.png)



0 Comments