Header Ads Widget

मुहम्मदपुर( आजमगढ़) 26 नवंबर, 2024 प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा बेटियों के कन्यादान में निरंतर सहयोग किया जा रहा है,

 मुहम्मदपुर( आजमगढ़) 26 नवंबर, 2024  प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा बेटियों के कन्यादान में निरंतर सहयोग किया जा रहा है, 



और आज 57 वें कन्यादान में भागीदारी कर ते हुए अहिरौला ब्लॉक के बिलारी गांव निवासी विधवा शोभा ने जब बेटी के हाथ पीले करने में सहयोग के लिए प्रयास के पास आयीं तो प्रयास ने उन्हें सहयोग का आश्वासन देते हुए- आज समाज के तमाम लोगों के सहयोग से सब्जी का पूरा सामान,तेल, पत्तल, गिलास, दोना, प्लेट, बर्तन, साड़ी, प्रेस, कंबल आदि के साथ कुछ अर्थ एवं सहयोग  भी किया । - अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि हमारी सच्चाई ही हमारी अच्छाई है, -प्रयास के साथी नेक नीयत से काम करते हैं, और उसी का परिणाम रहा समाज के तमाम अच्छे लोग प्रयास के साथ जुड़ रहे हैं, तथा जिसको जो भी आत्मा कहती है वह सहयोग करते हुए सेवा कार्य में लगे हुए प्रयास के साथियों का निरंतर उत्साहवर्धन किया करते हैं। बेलइसा मंडी से कुछ साथी निरंतर शब्जी आदि का सहयोग करते हैं, तो वहीं समाज से तमाम लोगों ने अपनी स्वेच्छा से इस कन्यादान में सहयोग किया, बेटी के निज गाँव बिलारी से भी तमाम लोगों ने शादी में सहयोग किया।- समाज के कमजोर लोगों के लिए अगर इसी तरह कुछ सबल लोगों का हाथ आगे आ जाए तो तमाम समस्याओं का हल हो सकता है। -सहयोग पाकर बिटिया की मां ने सभी सहयोगियों को हृदय से आशीर्वाद दिया।








अबुल कैश (संवाददाता) मुहम्मदपुर -आजमगढ़

सहारा अब तक न्यूज़ इंडिया,











Post a Comment

0 Comments