श्री हरिहर जी महाविद्यालय फरिहा में मुस्लिम बच्ची के साथ प्रबन्धक और स्कूल के अध्यापक ने किया छेड़खानी, एफ आई आर दर्ज
तहसील -निजामाबाद (आजमगढ़ ) 14नवंबर, 2024 स्थानीय थाना क्षेत्र के फरिहा में स्थित श्री हरिहर जी पीजी कॉलेज में आज निजामाबाद कस्बा की रहने वाली BA तृतीय वर्ष की पर्दानसीन मुस्लिम छात्रा अपने कॉलेज श्री हरिहर जी महाविद्यालय फरिहा में पढ़ने गई हुई थी। कॉलेज प्रांगण में झूले पर बैठ कर अपने पिता से फोन पर फॉर्म भरने को लेकर कुछ बात कर रही थी। इसी बीच कॉलेज के मनबढ़ अध्यापक दीपक यादव पुत्र सुभाष यादव और सुमित यादव पुत्र उमाशंकर यादव मौके पर आकर खड़े हुए और इधर उधर बहुत देर तक देखते रहे जब कोई अगल बगल नजर नहीं आया तो छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने लगे। जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो छात्रा के साथ मारपीट करने लगा फिर छात्रा ने अपने साथ दुर्व्यवहार की सूचना अपने पिता और डॉयल 112 को दी तो थानाध्यक्ष निजामाबाद भी मौके पर पहुंचे और छात्रा द्वारा बताए गए दोनों अध्यापकों को हिरासत में ले लिया और सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर भी अपने साथ लेकर थाने चले गए ।
और क्षेत्र के कुछ अराजकतत्व थाने पर पहुंच कर लीपा पोती करने का प्रयास भी करने लगे ।
लेकिन छात्रा के परिजन अश्लील हरकत करने वाले अध्यापक पर FIR दर्ज करने पर अड़े रहे । अंततः थानाध्यक्ष निजामाबाद को पर्दानसीन छात्रा की तहरीर पर FIR दर्ज कर जेल भेजने पर मजबूर होना पड़ा ।और छात्रा को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। और इस घटना की चर्चा क्षेत्र में जोरो पर चल रही है। अपने बच्चों का भविष्य बनाने के लिए परिजन स्कूल और कॉलेज भेजते है और ऐसे अध्यापक जिनका रूप अब गुरु का ना होकर मानव रुपी दानव का रूप होता जा रहा है।
रमेश चंद्र यादव (संवाददाता) तहसील -निजामाबाद -आजमगढ़
सहारा अब तक न्यूज़ इंडिया,
.png)

0 Comments