Header Ads Widget

ब्राह्मण गांव निवासी युवक ने गांव के ही निवासी युवक पर गाली गलौज कर ली तथा दुकान में तोड़फोड़ का लगाया आरोप, थांने पर दी लिखित तहरीर, पुलिस मामले की जांच में जुटी


ब्राह्मण गांव निवासी युवक ने गांव के ही निवासी  युवक पर गाली गलौज कर ली तथा दुकान में तोड़फोड़ का लगाया आरोप, थांने पर दी लिखित तहरीर, पुलिस मामले की जांच में जुटी








 तहसील- निजामाबाद (आजमगढ़)21 दिसंबर, 2024

 कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत छिड़ी ब्राह्मण गांव निवासी युवक ने गांव के ही निवासी युवक पर गाली गलौज करने तथा उसके दुकान में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया । स्थानीय थाने पर लिखित तहरीर देकर आरोपी युवक पर कार्रवाई का मांग किया । वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।छिड़ी ब्राह्मण गांव निवासी अंगद निषाद पुत्र सुग्रीव निषाद का आरोप है कि वह सरैया बाजार में मोबाइल बनाने की दुकान खोला है । बीते शुक्रवार शाम लगभग 7: 40 बजे गांव का ही निवासी राजेश निषाद पुत्र गिरधारी उसकी दुकान पर आया जो काफी मनबढ़ किस्म का है । उसने गाली गलौज देना शुरू कर दिया मना करने पर दुकान की काउंटर का शीशा, मोबाइल टैबलेट सहित आदि सामान तोड़कर नुकसान कर दिया । इस संबंध में शनिवार को अंगद निषाद ने स्थानीय थाने पर लिखित तहरीर देकर पुलिस से आरोपी राजेश निषाद पर उचित कार्रवाई का मांग किया है वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है ।









रमेश चंद्र यादव (संवाददाता) तहसील- निजामाबाद -आजमगढ़

सहारा अब तक न्यूज़ इंडिया,

Post a Comment

0 Comments