Header Ads Widget

थाना- मेंहनगरः ग्राम जाफरपुर में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण में 06 अभियुक्तों की गिरफ्तारी



थाना- मेंहनगरः ग्राम जाफरपुर में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण में 06 अभियुक्तों की गिरफ्तारी




चोरी के 30,000 रुपया व एक तमंचा, एक जिन्दा कारतुस .315 बोर व घटना मे प्रयुक्त 1 मोबाइल व 05  मोबाइल व 02 मोटरसाइकिल बरामद ।

                       हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में आज दिनांक- 23.12.2024 को थाना मेंहनगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी के 30,000 रुपया व एक  तमंचा .315 बोर व एक  जिन्दा कारतुस .315 बोर व घटना में प्रयुक्त 01 एक मोबाइल व अभियुक्तों के 05 मोबाइल व 02 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है । 


गिरफ्तारी/घटना का अनावरण

     दिनांक 12.12.24 को थाना स्थानीय के ग्राम जाफरपुर मे एक बीयर की दुकान से लूट हुई सेल्स मैन आलोक राजभर उर्फ अभिषेक निवासी ग्राम पल्हनी थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ के बताने पर बीयर की दुकान के मालिक द्वारा लूट होने का अभियोग पंजीकृत कराया गया, आज दिनांक 23.12.24 को प्रभारी निरीक्षक मेंहनगर अनुराग कुमार मय हमराह द्वारा *मगरावा मोड़ से विषहम की तरफ जाने वाले रोड पर करीब 200 मीटर आगे समय करीब 03.05 बजे* मुखबीर की सूचना पर 06 अभियुक्तो को पकड़ा गया जिनके पास से 30,000 रुपया नगद, अभियुक्तों का 05 मोबाइल व घटना मे प्रयुक्त 1  मोबाइल व एक  तमंचा .315 बोर व एक  जिन्दा कारतुस .315 बोर व 2 मोटर साइकिल बरामद हुआ जिसमे अभियुक्त सत्यम कुमार पुत्र गुलाब राम निवासी बुढ़नपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ द्वारा बताया गया कि बीयर की दुकान का सेल्स मैन मेरा दोस्त है उसने कहा कि मेरा मालिक ठीक नही है आज बीयर की विक्री का पैसा मुझे मारपीट कर उठा ले जाओं मै मालिक को लूट की घटना बता दुंगा आलोक के कहने पर हमलोगो ने दुकान पर पहुंचकर 28,000 रुपया व दो पेटी बीयर तथा आलोक का मोबाइल लेकर चले गये थे बीयर को 2000 रुपये मे बेच दिये थे। आज आलोक ने रुपये का बटवारा करने के लिए बुलाया था कि आप लोगो ने पकड़ लिया। अभियुक्तगण 

1.आलोक राजभर उर्फ अभिषेक पुत्र शंकर राजभर निवासी पल्हनी थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष

2.सत्यम कुमार पुत्र गुलाब राम निवासी बुढनपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ उम्र 20 वर्ष

3.सौरभ कुमार पुत्र जोखई राम निवासी बुढ़नपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष

4.साहिल राजभर उर्फ शिवम राजभर पुत्र राजेश राजभर निवासी रत्नावे थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष

5.विजय राजभर पुत्र रामचन्द्र राजभर निवासी पलया करौदी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ उम्र 18 वर्ष

6.साहिल राजभर पुत्र नन्दलाल राजभर निवासी पलया करौदी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। दौराने विवेचना उक्त घटना लूट की धारा 309(6) बीएनएस से चोरी की धारा 305,317(2) बीएनएस मे तरमीम किया गया।

अपराध करने का तरीका

            गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग दोस्त है आलोक राजभर उर्फ अभिषेक पुत्र शंकर राजभर निवासी पल्हनी थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ एक बीयर की दुकान जो जाफरपुर थाना मेंहनगर मे स्थित है वही पर काम करता है उसने कहा कि मेरा मालिक ठीक नही है आज बीयर की विक्री का पैसा मुझे मारपीट कर उठा ले जाओं मै मालिक को लूट की घटना बता दुंगा आलोक के कहने पर हमलोगो ने दुकान पर पहुंचकर 28,000 रुपया व दो पेटी बीयर तथा आलोक का मोबाइल लेकर चले गये थे बीयर को 2000 रुपये मे बेच दिये थे। आज आलोक ने रुपये का बटवारा करने के लिए बुलाया था कि आप लोगो ने पकड़ लिया । 

अनावरण अभियोग का विवरण

1. मु0अ0सं0 – 524/24 धारा 305,317(2) बीएनएस थाना मेंहनगर आजमगढ़ ।

बरामदगी का विवरणः-

1. 30,000 रुपया नगद 

2. घटना मे प्रयुक्त मोबाइल 1 

3. अन्य 5 मोबाइल 

4. 02 मोटर साइकिल 

5. एक  तमंचा व एक  जिन्दा कारतुस 

गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास-

1.आलोक राजभर उर्फ अभिषेक पुत्र शंकर राजभर निवासी पल्हनी थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष

2.सत्यम कुमार पुत्र गुलाब राम निवासी बुढनपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ उम्र 20 वर्ष

3.सौरभ कुमार पुत्र जोखई राम निवासी बुढ़नपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष

4.साहिल राजभर उर्फ शिवम राजभर पुत्र राजेश राजभर निवासी रत्नावे थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष

5.विजय राजभर पुत्र रामचन्द्र राजभर निवासी पलया करौदी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ उम्र 18 वर्ष

6.साहिल राजभर पुत्र नन्दलाल राजभर निवासी पलया करौदी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

1. अनुराग कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ 

2. उप निरीक्षक अमित कुमार यादव थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़

3. हे0का0 भैयालाल यादव थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ 

4. का0 उदयभान गुप्ता थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़

5. का0 हितेन्द्र यादव थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़

6. का0 अतुल शुक्ला थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़

7. का0 राजन गौड़ थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़

8. का0 आदित्य पाण्डेय थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़









सर्वेश पाण्डेय संवादाता 

सहारा अब तक न्यूज़ इंडिया,










Post a Comment

0 Comments