सनातन हिन्दू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश संजय नाथ ठाकुर जी ने बीमार अवस्था में बारिश में भीग रही गौ माता का कराया ईलाज
27 दिसंबर 2024 समय रात्रि 8:00 बजे टोप खाना बाजार मेरठ में एक गौ माता बरसात में बीमार अवस्था में बैठी है जिसकी सूचना स्थानीय निवासी विजय स्वामी द्वारा सनातन हिन्दू वाहिनी उ० प्र० अध्यक्ष श्री संजयनाथ जी को मिली प्रदेश अध्यक्ष जी ने गौ माता की सूचना तत्काल मेरठ नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर हरपाल सिंह जी को दी जिन्होंने तत्काल नगर निगम की टीम को भेज कर गौ माता को पशु चिकित्सालय भिजवाया जहां उनका उपचार किया जा रहा है
संवाददाता प्रमोद यादव
सहारा अब तक न्यूज़ इंडिया,
.png)

0 Comments