Header Ads Widget

आपके घर की छत पर फ्री में लगेगा सोलर पैनल कंपनी लगाएगी पूरा पैसा, नही आयेगा बिजली का बिल पत्रकार मनोज कुमार तिवारी।

 आपके घर की छत पर फ्री में लगेगा सोलर पैनल कंपनी लगाएगी पूरा पैसा, नही आयेगा बिजली का बिल पत्रकार मनोज कुमार तिवारी।





अम्बेडकर नगर जनपद में एप्टेक सोलर पैनल एप्टेक फैब्रिकेशन कम्पनी लखनऊ की ब्रांच ऑफिस पीएम सुर्य घर मुफ्त बिजली योजना चलाई रही है। आपको बता दे कि विकास खण्ड़ जहाँगीरगंज अन्तर्गत पूरनपुर बाजार में खुल गया खुल गया दुकान पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जिन किसान भाईयो को /विद्युत उपभोक्ताओं को अवश्यकता होतो इस  दुकान पर सम्पर्क कर एप्टेक सोलर पैनल घर पर लगाए और पीएम सूर्य घर मुफ्त विजली योजना का  लाभ उठाएं। इस दुकान के प्रोपराइटर मनोज कुमार तिवारी पत्रकार जिनका मोबाइल नंबर 7068748232 संपर्क कर लाभ उठाये इस योजना का । वही पत्रकार मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि इस सोलर पैनल को घर पर लगवाने पर आपको  कम्पनी द्वारा  बैंक फाइनेंस की सुविधा भी  उपलब्ध कराई जा रही है।साथ ही एप्टेक सोलर पैनल एप्टेक फैब्रिकेशन कम्पनी लखनऊ कम्पनी ने पीएम सुर्य घर पर मुफ्त बिजली सरकार द्वारा यह योजना चलाई रही  है जिसका  किसान भाई  बिजली उपभोक्ता लाभ उठा सकते है।  आपको सोलर पैनल घर पर लगवाने पर कंपनी द्वारा 5 वर्षों तक मुक्त सर्विस का लाभ भी मिलेगा साथ ही सोलर पैनल लगवाने पर 80 से 90% तक बिजली का बिल बचाए। सोलर पैनल निजी आवासों में ग्रिड कनेक्टेड रुफटाफ सोलर पावर प्लांट भी लगवाये।नहीं आएगा बिजली बिल लगवा लें सोलर पैनल सरकार दे रही है इतना पैसा।सरकार के देश में ग्रीन एनर्जी को बढ़वा दे रही है और सोलर रूफटॉप स्कीम चला रही है। आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं. इसके लिए आपको सब्सिडी मिल जाएगी साथ ही आपको महंगी बिजली से छुटकारा भी मिल जाएगा। सोलर पैनल लगवाने पर मिलती है सब्सिडी सोलर पैनल लगवाने पर मिलती है सब्सिडी जैसे-जैसे सर्दियां बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे उपभोक्ताओं ने  अपनी आवश्यकता अनुसार इलेक्ट्रॉनिक हीटर रुम हीटर सहित  कई इलेक्ट्रॉनिक यंत्र का उपयोग कर रहे हैं। और गर्मियां बढ़ेंगी आपके घर का बिजली बिल बिजली भी तेजी से बढ़ना शुरू हो जाएगा। महंगाई के बीच अधिक बिजली बिल आपके घरेलू खर्च को बढ़ा देगा. ऐसे में आपको तमाम चीजों में कटौती करनी पड़ सकती है लेकिन आप एक उपाय से महंगी बिजली बिल से छुटकारा पा सकते हैं अगर आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल सोलर पैनल लगवा लें तो आपको महंगी बिजली बिल से निजात मिल जाएगा और आप आसानी से एसी, कूलर, पंखा और रेफ्रिजरेटर चला सकते हैं इसके अलावा गर्मी के मौमस में लोड शेडिंग भी बढ़ जाती है। एप्टेक सोलर एप्टेक फैब्रिकेशन कम्पनी लखनऊ द्वारा अब अम्बेडकर नगर जनपद में भी चलाई रही है पीएम सुर्य घर मुफ्त बिजली योजना  सोलर पैनल लगवाकर आप बिजली के बिल से भी छुटकारा पा सकते हैं।










संवाददाता पंकज कुमार आलापुर अम्बेडकर नगर

सहारा अब तक न्यूज़ इंडिया,








Post a Comment

0 Comments