Header Ads Widget

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश थाना पवईः अपहरण के अभियोग में एक अभियुक्त गिरफ्तार

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश थाना पवईः अपहरण के अभियोग में एक अभियुक्त गिरफ्तार 



पूर्व की घटना/इतिहास

                दिनांक 21.11.2024 को वादी मुकदमा थाना पवई जनपद आजमगढ  द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि वादी की पुत्री उम्र लगभग 17 वर्ष समय करीब सुबह 4 बजे घऱ से कही चली जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 361/24 धारा 137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया । 

गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण

            आज दिनांक 08.01.25 को वादी मुकदमा के साथ पीड़िता थाना पवई पर उपस्थित आयी एवं पीड़िता ने अपने बयान अन्तर्गत धारा 180 बीएनएसएस में बताया गया कि गुलशन पुत्र विजय बहादुर निवासी ग्राम असपतपुर जगदीशपुर थाना फूलपुर आजमगढ़ द्वारा पीड़िता को बहला फुसलाकर भगाया गया था । विवेचना व संकलित साक्ष्य से मुकदमा उपरोक्त में धारा 87 बीएनएस की बढोत्तरी की गयी तथा अभियुक्त गुलशन पुत्र विजय बहादुर निवासी ग्राम असपतपुर जगदीशपुर थाना फूलपुर आजमगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष का नाम प्रकाश में लाया गया । आज दिनांक 08.01.25 को उ0नि0 सुर्लभ पाण्डेय मय हमराह का0 अनुराग यादव, का0 अशोक यादव के साथ मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त गुलशन उपरोक्त को फत्तनपुर मोड़ के पास से समय करीब 10.50 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है ।








संवाददाता दुर्गा राय 

सहारा अब तक न्यूज़ इंडिया,


Post a Comment

0 Comments