Header Ads Widget

तहसील -निजामाबाद (आजमगढ़ )16 जनवरी, 2025 अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है

 तहसील -निजामाबाद (आजमगढ़ )16 जनवरी, 2025 अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है 



कि विकासखंड तहबरपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम  नैपूरा निवासी हरेंद्र कुमार यादव (राना)  की  पूज्यनीया माता जी श्रीमती लीलावती देवी उम्र 75 वर्ष का स्वर्गवास दिनांक 11 जनवरी 2025 दिन शनिवार को हो गया है जिनका दाह संस्कार स्थान चंद्रमा  ऋषि सिलनी एवं  टामसा नदी के संगम पर हुआ ।  दसवां (दास गात्र) दिनांक 20 जनवरी 2025 दिन सोमवार एवं ब्रह्म भोज (तेरही) दिनांक 24 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार को सायं होना निश्चित है। 

अतः आप महान भाव से आग्रह है कि उपरोक्त तिथि पर उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें तथा ब्रह्म भोज में सम्मिलित होकर हमें  कृतार्थ करें ।

 शोका कुल :  समस्त यादव परिवार रमेश चंद्र यादव( पत्रकार) ,जगदंबा यादव ,राजेश यादव ,विशाल यादव ,विकास यादव ,दिवाकर यादव, अायांश यादव एवं उज्जवल यादवआदि।








रमेश चंद्र यादव( संवाददाता) तहसील- निजामाबाद- आजमगढ़

सहारा अब तक न्यूज़ इंडिया,




















Post a Comment

0 Comments