Header Ads Widget

तहसील- निजामाबाद (आजमगढ़) 27 जनवरी, 2025 आज राष्ट्रीय पर्व 76 वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर नगर के अति प्राचीन गौरीशंकरघाट आज़मगढ़ पर शिव सेवा समिति के शिव भक्तो

तहसील- निजामाबाद (आजमगढ़) 27 जनवरी, 2025 आज राष्ट्रीय पर्व 76 वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर नगर के अति प्राचीन गौरीशंकरघाट आज़मगढ़ पर शिव सेवा समिति के शिव भक्तो



 द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी द्वादश ज्योतिर्लिंग मन्दिर परिसर में ध्वजारोहण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संजय पाण्डेय 'सरस' व विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सह संयोजक गोरखपुर क्षेत्र के मनीष सिंह सह विशिष्ट अतिथि  सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन अभिभाषक संघ के वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य जितेंद्र कुमार 'श्याम' सहित अन्य देश व सनातन प्रेमी बन्धुओं की उपस्थित में शिव जी के आशीर्वाद से झंडा फहराया गया । सर्वप्रथम कार्यक्रम का श्रीगणेश दीपप्रज्वलन के साथ सभासद मिथुन निषाद, संजय निषाद व पुजारी रमाशंकर गिरी जी के द्वारा किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि संजय पाण्डेय 'सरस' सहित विशिष्ट अतिथि मनीष सिंह व जितेंद्र कुमार 'श्याम' द्वारा सनातन युवा कार्यकर्ताओ का 'सम्मान करते हुए मुख्य अतिथियों द्वारा आशीर्वचन देते हुए अपने विचारों को व्यक्त किया। राष्ट्रीय पर्व पर कालिका पाण्डेय,पुजारी रमाशंकर गिरी,बिपिन गुप्ता,डॉ मनोज,अनुज मौर्या, सौरभ शारदा पाण्डेय, नगर अध्यक्ष भाजपा के मृगांक शेखर,विशाल निषाद, संजीव निषाद ,अधिवक्ता राहुल उपाध्याय, अंशुमान पाण्डेय,स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष विकास वर्मा,हेमन्त गुप्ता,रुद्र वर्मा,निखिल,नितेश निषाद अनवीर गुप्ता,मोहित वर्मा, आयुष वर्मा,संतोष वर्मा,बिपिन पाठक,बब्लू वर्मा,गौरव गुप्ता,आनन्द वर्मा,डॉ विजय,आशिक निषाद, शारदा पाण्डेय, संजीव निषाद, भगवती वर्मा, शुभम मौर्य, प्रवीण चौधरी, राहुल,संजय निषाद,रामाश्रय निषाद, सूरज वर्मा, मिंटू सेठ, सीमा सैनी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संयुक्त संचालन राहुल उपाध्याय व गौरव गुप्ता कार्यक्रम संयोजक पंकज पाण्डेय ने किया।








रमेश चंद्र यादव( संवाददाता) तहसील- निजामाबाद- आजमगढ़

सहारा अब तक न्यूज़ इंडिया,








Post a Comment

0 Comments