Header Ads Widget

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव कभी भी डूब सकती है विवादों की लहर में किसी की नाव

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव कभी भी डूब सकती है विवादों की लहर में किसी की नाव




 मुहम्मदपुर (आजमगढ़) 15 फरवरी, 2025 

सरायमीर थाना क्षेत्र के पवई लाडपुर गांव में भूमाफियाओं द्वारा कब्रिस्तान के बहाने, गरीब दलितों की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है, मना करने पर जाति सूचक शब्दों के साथ

जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिस संबंध में  पवई लाडपुर निवासी लाल बहादुर सोनकर व अन्य शनिवार को तहसील निजामाबाद पहुंचकर समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

 लाल बहादुर सोनकर पुत्र अगनू सोनकर ने समाधान दिवस को दिए गए पत्र में लिखा है कि लाल बहादुर अगनू सोनकर,

गोबिन्द ‌सोनकर पुत्र रोहित सोनकर, मंती पत्नी राम प्रसाद सोनकर, आशा पत्नी कस्तरी सोनकर सरायमीर थाना क्षेत्र के पुना पोखर के निवासी हैं। जिनकी पवई लाडपुर में गाटा संख्या 229 की भूमिधरी है।

उसके  बगल में गाटा संख्या 222 की जमीन जो कब्रिस्तान के नाम से हैं और कब्रिस्तान की भूमि पर कुछ लोगों का अस्थायी कब्जा था ,जिसे प्रशासन द्वारा हटाया गया था, जिससे कब्रिस्तान की जमीन अतिक्रमण मुक्त हो गई थी।

 लेकिन लालबहादुर व अन्य लोग जब अपनी जमीन की बाउंड्री वॉल करना चाहते थे ,तो सरायमीर के ही निवासी मुहम्मद तारिक, आसिफ, मो लाइक पुत्रगण अनीस ने लाल बहादुर सोनकर व अन्य लोगों की ज़मीन को बॉउंड्री वाल 

नहीं होने दे रहे हैं, बल्कि कब्रिस्तान के नाम पर लाल बहादुर, गोविंद ,मंती आशा आदि की जमीन

को जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं। उक्त मुस्लिम समुदाय के लोग भू माफिया हैं। जिसके वजह से उनके व उनके ऊपर जान माल का खतरा बना हुआ है और कभी भी उनके साथ कोई बड़ी घटना कर सकते हैं ।लाल बहादुर सोनकर ने उक्त भूमि माफियाओं के खिलाफ समाधान दिवस पर  निजामाबाद तहसील में पहुंचकर  प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।




अबुल कैश (संवाददाता) मुहम्मदपुर -आजमगढ़

सहारा अब तक न्यूज़ इंडिया,


Post a Comment

0 Comments