Header Ads Widget

तहसील -निजामाबाद (आजमगढ़ )11 मार्च, 2025 स्थानीय ब्लॉक के सभागार में समय 11:00 बजे हमारा आंगन हमारे बच्चेा का ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला उत्सव का आयोजन किया गया ।

 तहसील -निजामाबाद (आजमगढ़ )11 मार्च, 2025

 स्थानीय ब्लॉक के सभागार में समय 11:00 बजे हमारा आंगन हमारे बच्चेा का  ब्लॉक  स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला उत्सव का आयोजन किया गया । 


जिसमें आंगनवाड़ी व प्राइमरी को एक साथ मिलकर कार्य करने का दिशा निर्देश दिया गया। निपुण बालक- बालिका विद्यालय बनाने का प्रशिक्षण  दिया गया। जिसके मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार शर्मा (वीडियो) एवंश्रीमती विनीता यादव( ब्लॉक प्रमुख )और मौके पर मौजूद डॉक्टर सुशील अग्रहरी (प्रभारी चिकित्सा अधिकारी),रमाकांत यादव, सूबेदार यादव ,संतोष कुमार यादव ,राजेश यादव, संतोष राय ,चंद्रशेखर राय, आशीष राय ,हनुमान गुप्ता, राजकुमार यादव एवं निरंजन प्रजापति ,संचालन करता दिनेश पाल, महिला संचालन करता सीमा यादव  आदि बीआरसी उपस्थित रहे।







रमेश चंद्र यादव( संवाददाता) तहसील- निजामाबाद- आजमगढ़

सहारा अब तक न्यूज़ इंडिया,





Post a Comment

0 Comments