Header Ads Widget

ट्रैक्टर से दबकर आशीष सोनकर और उसके पड़ोसी बब्लू पुत्र रामचंद्र कि मृत्यु हो गई अज्ञात ट्रैक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 ट्रैक्टर से दबकर आशीष सोनकर और उसके पड़ोसी बब्लू पुत्र रामचंद्र कि मृत्यु हो गई अज्ञात ट्रैक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज


तहसील -निजामाबाद (आजमगढ) 12 मार्च 2025 स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव करीमपुर निवासी आज बुधवार को दोपहर दो बजे श्यामा सोनकर पुत्र मुरायन सोनकर  भाजपा मण्डल अध्यक्ष मिर्जापुर नीरज गिरी थाने पर जाकर नामजद लिखित तहरीर दिया है कि 5 मार्च को  ट्रैक्टर से दबकर उसके पुत्र आशीष सोनकर और उसके पड़ोसी बब्लू पुत्र रामचंद्र कि मृत्यु हो गई और विशाल पुत्र कालीचरण घायल हो गया था। जिसमें मेरे द्वारा अज्ञात ट्रैक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें बाद में पता चला कि वह ट्रैक्टर मुड़ियार गांव का है और पीड़ित ने ट्रैक्टर और चालक का नाम समेत मुकदमा दर्ज करने के लिए पुनः तहरीर दिया है। जिसमें भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। थाना प्रभारी निजामाबाद हिरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उसमें मुकदमा पहले से ही तहरीर के आधार पर दर्ज है उसकी विवेचना हो रही है जो विधिक कार्यवाही होगी विवेचक करेंगे। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मिर्जापुर नीरज गिरी बलराम तिवारी श्यामा सोनकर आदि लोग उपस्थित थे।






रमेश चंद्र यादव( संवाददाता) तहसील- निजामाबाद- आजमगढ़

सहारा अब तक न्यूज़ इंडिया,




Post a Comment

0 Comments