तहसील- निजामाबाद(आजमगढ़) 25 मार्च, 2025 नासिरुद्दीनपुर दबंगों ने किया खेत पे कब्जा
स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नासिरुद्दीनपुर निवासी बलिहारी राम ने अपना खेत आज सुबह देखने गए कि विपक्षी राजू कुमार इसकी पत्नी रंजना देवी मां जगपति देवी विवादित जमीन में , उसी में पंप सेट की बोरिंग भी है जिसका मामला पहले से चल रहा है । सरसों काट रही थी उसी समय मैं 112 नंबर
पर कॉल किया। 112 नंबर मौके पर पहुंची दोनों पक्षों की बात सुनी लेकिन मामला को शांत करने के बजाय भडका दिए बलिहारी राम की बात कह सुनी करते हुए इनके विपक्षी दल की बात मानते हुए जबकि दोनों पक्षों को थाने पर ले जाकर समझौता करना चाहिए मामला का हल करना चाहिए लेकिन 112 नंबर बलिहारी के विपक्षी दल से पैसा लेकर खेत में खड़ा होकर सरसों की फसल कटवा दीए। इस समस्या की तरफ स्थानीय अधिकारी का ध्यान आकर्षित कराया गया है।
रमेश चंद्र यादव( संवाददाता) तहसील- निजामाबाद- आजमगढ़
सहारा अब तक न्यूज़ इंडिया,
.png)


0 Comments